
जबलपुर। हनुमानताल थाना अंतर्गत फूटाताल में एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोर जेवर समेत अन्य सामान चुराकर ले गए। चोरों ने वारदात कुछ समय अंजाम दिया जब परिवार मुंबई इलाज कराने के लिए गया था।
पुलिस ने बताया कि अनिल कुमार 46 वर्ष निवासी फूटाताल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके मकान का निमार्ण कार्य चलने से वह सामने किराये से रहता है। घर में उसकी बहन अंजू रहती है जो कैंसर की बीमारी से पीडित है। बहन का इलाज कराने किराये के मकान में ताला बंद कर मुम्बई चला गया था। घर वापस आकर देखा तो घर के अंदर रखी अलमारी का ताला टूटा था, सोने की चेन, लैपटाप, सोनी कम्पनी का कैमरा, घडियॉ, कपडे, कुछ डालर, कांसे के बर्तन, गायब थे। कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर चुरा ले गया है।
