राज्‍य स्‍तरीय कराते प्रतियोगिता में हर्षिल वर्मा ने स्‍वर्ण पदक जीत कर बालाघाट का नाम रोशन किया

बालाघाट। जिले के होनहार छात्र हर्षिल वर्मा ने इंदौर में सम्‍पन्‍न हुई म.प्र. सब जूनियर अंडर-21 कराते प्रतियोगिता में स्‍वर्ण पदक जीतकर बालाघाट जिले का नाम रोशन किया है। हर्षिल वर्मा ने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन कर पदक जीतने के साथ ही राष्‍ट्र स्‍तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना नाम दर्ज करा लिया है। हर्षिल वर्मा ग्रीन वेली पब्लिक स्‍कूल बालाघाट का छात्र है।

हर्षिल की इस सफलता में विद्यालय के प्राचार्य जितेश नायर, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्य, प्रशासक रोमेश कश्यप, खेल प्रशिक्षक अंकुश बाघ एवं विद्यालय के समस्त शिक्षको ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है और विद्यालय में हर्षिल का स्‍वागत सम्‍मान किया है। हर्षिल ने अपने बेहतरीन कौशल, समर्पण और कठोर अभ्यास के बल पर यह सफलता अर्जित की है। प्रतियोगिता में राज्य से आए प्रतिभागियों के बीच उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हर्षिल की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिजन व प्रशिक्षक, बल्कि पूरे क्षेत्रवासियों को गर्व की अनुभूति हो रही है। उनकी यह सफलता आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

Next Post

वारासिवनी में 25 करोड़ की लागत से बनेगा 100 बिस्तरों का सिविल अस्पताल

Thu Oct 9 , 2025
बालाघाट। वारासिवनी-खैरलांजी क्षेत्र में लगभग 25 करोड़ की लागत से 100 बिस्तरों वाला नवीन सिविल अस्पताल निर्माणाधीन है। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक विवेक पटेल ने एसडीएम कार्तिकेय जयसवाल, बीएमओ डॉ. सत्यम शर्मा और ठेकेदार अनूप शर्मा के साथ निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। वर्तमान में वारासिवनी सिविल अस्पताल 49 बिस्तरों […]

You May Like