महाकुंभनगर,17 फरवरी (वार्ता) दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महासमागम महाकुंभ में एक तरफ जहां सैकडों किलोमीटर दूर से संगम पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाकर श्रद्धालु पुण्य अर्जित कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बाइकर्स गिरोह उनकी परेशानी का लाभ उठाने से नहीं चूक रहे हैं।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की मजबूरी का फायदा उठाने के लिए बाइकर्स गिरोह सक्रिय हो गया है। यह गैंग पार्किंग एरिया से संगम तक जाने के लिए श्रद्धालुओं से मनमानी रकम वसूल रहा है। उम्मीद से अधिक भीड़ बढ़ने और पुलिस द्वारा चारों तरफ बेरीकेडिंग से परेशान श्रद्धालु पैदल चल चल थक कर चूर हो जाते हैं। चलने से लाचार होने पर सहारे की प्रतीक्षा में खड़े होते ही बाइकर्स गिरोह पहुंच कर गंतव्य तक पहुंचाने के लिए मुहमांगा भाड़ा वसूल कर रहे हैं।
ये बाइकर्स गिरोह प्रयागराज मे अचानक से सक्रिय हुआ कोई आपराधिक संगठित गिरोह नहीं, बल्कि यह युवकों का एक बड़ा समूह है। मेला क्षेत्र और इसके आसपास कम से 500 बाइकर्स श्रद्धालुओं को पार्किंग एरिया एवं संगम क्षेत्र, एक से दो किलोमीटर की दूरी तक छोड़ने के लिए 400-500 रुपये वसूल रहे हैं। पार्किंग से संगम तक, झूंसी से चुंगी तक का सफर उनके मुनाफे का जरिया बन रहा है।