जबलपुर: मॉडिफाइड बुलेरो में ठूस ठूस कर पांच मवेशी क्रूरता पूर्वक ले जाये जा रहे थे। पनागर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक गौसेवक रोहित साहू ने रिपोर्ट र्ज कराई कि पड़ाव चौराहा पर खड़े होकर चाय पी रहा था तभी बोलेरो क्रमांक एमपी 20 जेडब्ल्यू 1940 आकर रुकी जिसकी पीछे तरफ की बॉडी मॉडिफाइड की हुई थी। डाला में खडख़ड़ाने की आवाज आ रही थी.
जिसको झांककर देखने पर पिकअप के अंदर भैंस, पडिय़ा एवं पड़ा जिनकी सींग एवं पैर बंधे हुए थे एवं भैस, पडिय़ा, पड़ा को रस्सी से खीचंकर गाडी की बाडी से बंधे क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे जो हिल भी नहीं पा रहे थे। पिकअप चालक अमित कुमार साहू पिता जागेश्वर प्रसाद साहू 32 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया पनागर से भैस, पडिय़ा, पड़ा के परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगे जाने पर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
अमित साहू के द्वारा भैस, पडिय़ा, पड़ा के परिवहन के सम्बंध में पूछताछ करने पर अमित साहू के द्वारा स्लाटर हाऊस में ले जाना एवं वाहन स्वामी अंतलाल यादव पिता गोपालदास यादव निवासी ग्राम पड़रिया थाना पनागर जिला जबलपुर के कहने पर पिकअप में बगैर भैंस खरीदी बिक्री के दस्तावेज पिकअप में भैंस की परिवहन की बगैर अनुमति के परिवहन करना बताया। पिकअप के अंदर कुल 5 मवेशी कू्ररतापूर्वक बंधे हुए थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
