श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड: उज्जैन बना पर्यटकों की पहली पसंद,साढ़े 13 करोड़ सैलानी आये

उज्जैन: महाकाल की नगरी उज्जैन में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आना लगातार बढ़ता जा रहा है. वर्ष 2024 में अकेले उज्जैन में 7 करोड़ 32 लाख श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालु मोक्षदायिनी मां शिप्रा में स्नान कर महाकाल मंदिर समेत अन्य देवालयों के दर्शन करते हैं. सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के बीच उज्जैन में मेट्रो, एयरपोर्ट, रोपवे, मेडिसिटी जैसी योजनाओं से विकास कार्य भी तेजी से हो रहे हैं. पूरे मध्यप्रदेश में इस वर्ष रिकॉर्ड 13 करोड़ 41 लाख पर्यटकों का आगमन हुआ, जिसमें विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में शामिल हैं. उज्जैन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने कहा कि महाकाल मंदिर, शिप्रा नदी और सिंहस्थ जैसे आयोजन उज्जैन की धार्मिक व आर्थिक समृद्धि का प्रतीक हैं.
विदेशी पर्यटकों का आगमन
वर्ष 2024 में 1.67 लाख विदेशी पर्यटकों ने भी मध्यप्रदेश की सैर की. खजुराहो में 33 हजार 131, ग्वालियर में 10 हजार 823 और ओरछा में 13 हजार 960 विदेशी पर्यटक पहुंचे. शहरी पर्यटन में भी विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई, जिसमें इंदौर में 9,964 और भोपाल में 1,522 विदेशी पर्यटक शामिल हैं. बांधवगढ़ में 29 हजार 192, कान्हा में 19 हजार 148, पन्ना में 12 हजार 762 और पेंच में 11 हजार 272 विदेशी पर्यटक आए, जो मध्यप्रदेश की वैश्विक अपील को दर्शाता है.

Next Post

राजा मर्डर: शिलॉन्ग पुलिस ने राजा के घर पहुंच कर सोनम के व्यवहार पर की पूछताछ

Wed Jun 18 , 2025
इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड में तेजी से हो रही जांच के तहत मेघालय की शिलांग पुलिस साकार नगर स्थित राजा के घर पहुंची. जहां राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी, छोटा भाई सचिन और मां घर पर ही मौजूद थे.करीब आधे घंटे तक चली इस पूछताछ में पुलिस ने मुख्य […]

You May Like