सिंदूर खेला: बंगाली क्लब इंदौर में विजयादशमी उत्सव

इंदौर: नवरात्र के नौ दिनों की भक्ति और उमंग के बाद, जब विजयादशमी का पावन दिन आया, तो बंगाली क्लब इंदौर में एक खास रीति का आयोजन हुआ – सिंदूर खेला। कल्पना कीजिए… माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमा के सामने, सफेद साड़ियों में सजी बंगाली महिलाएं, हाथों में सिंदूर लिए, आस्था से भरे हुए हृदय।

पहले उन्होंने माँ दुर्गा को सिंदूर अर्पित किया, मानो माँ से आशीर्वाद की याचना कर रही हों। और फिर शुरू हुआ रंगों का वो उत्सव! महिलाओं ने एक-दूसरे के माथे पर प्रेम से सिंदूर लगाया। लाल रंग के बीच झलकती मुस्कानें, गूँजती हँसी की आवाजें, और हवा में घुली भक्ति की सुगंध – पूरा पंडाल जैसे माँ दुर्गा की शक्ति और करुणा से ओतप्रोत हो गया।

यह केवल एक रस्म नहीं थी, बल्कि सुख-समृद्धि और मंगल की कामना का माध्यम था। हर रंग के साथ, हर आलिंगन के साथ, निकल रही थीं शुभकामनाएं – “सुखी रहो, समृद्ध रहो, माँ दुर्गा की कृपा सदा बनी रहे।” पंडाल में मौजूद श्रद्धालु भी इस खूबसूरत परंपरा का हिस्सा बने। वातावरण में छाई थी एक अलग ही ऊर्जा, जो भक्ति और उल्लास का अनोखा संगम थी। सिंदूर खेला सिखाती है कि जीवन में खुशहाली केवल माँ की कृपा और आपसी प्रेम से ही संभव है।

Next Post

मैहर जिले में सांसद गणेश सिंह ने की शस्त्र पूजा

Fri Oct 3 , 2025
सतना। विजयदशमी के अवसर पर मैहर जिले में सांसद सतना गणेश सिंह ने जिला पुलिस लाइन देवी जी रोड मैहर में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर विधिवत रूप से शस्त्र पूजा की। इस अवसर पर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, नगर पालिका अध्यक्ष गीता संतोष […]

You May Like