भिंड रजिस्ट्रार ऑफिस में पदस्थ महिलाकर्मी की करंट से मौत

भिंड। यहां के रजिस्ट्रार ऑफिस में पदस्थ महिला क्लर्क की घर के अंदर करंट लगने से मौत हो गई। वे पिछले चार महीने से ​मेटरनिटी अवकाश पर थी। घटना के समय उनके पति मौजूद नहीं थे। आस-पड़ोसियों ने पति व परिवार जनों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। समीर नगर में रहने वाली पूजा पत्नी विजय चौहान घर में अकेली थीं। पति बाहर गए थे। परिचितों के मुताबिक, घर में पानी की मोटर को चालू किए जाने के दौरान करंट की चपेट में आ गई। घटना के समय महिला पैरों में चप्पल नहीं थी। फर्श भी गीला था। घटना की जानकारी जब पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने पति विजय सिंह चौहान को घटना से अवगत कराया। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पूजा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पूजा ने अप्रैल माह में एक बच्चे को जन्म दिया था। उनकी पांच साल की एक बेटी है।

Next Post

डॉक्टर पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर बंजारा समाज का प्रदर्शन

Wed Sep 3 , 2025
नीमच। जिले में बंजारा समाज के युवक की असमय मौत के बाद आक्रोशित समाजजन ने जिला अस्पताल परिसर स्थित पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत हुई है। प्रदर्शनकारियों ने संबंधित डॉक्टर को मौके पर बुलाने और मृतक […]

You May Like