डॉक्टर पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर बंजारा समाज का प्रदर्शन

नीमच। जिले में बंजारा समाज के युवक की असमय मौत के बाद आक्रोशित समाजजन ने जिला अस्पताल परिसर स्थित पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत हुई है। प्रदर्शनकारियों ने संबंधित डॉक्टर को मौके पर बुलाने और मृतक परिवार को पालन-पोषण हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। समाजजनों ने चेतावनी दी है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, वे धरना जारी रखेंगे।

Next Post

शादी का प्रलोभन, दो साल शोषण, आरोपी गिरफ्तार

Wed Sep 3 , 2025
कटनी। महिला थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से दो वर्षों तक शारीरिक शोषण करने वाले युवक विष्णु पटेल (35), निवासी आर्डिनेंस फैक्ट्री, को त्वरित कार्रवाई करते हुए महज दो घंटे में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनय […]

You May Like