
नीमच। जिले में बंजारा समाज के युवक की असमय मौत के बाद आक्रोशित समाजजन ने जिला अस्पताल परिसर स्थित पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत हुई है। प्रदर्शनकारियों ने संबंधित डॉक्टर को मौके पर बुलाने और मृतक परिवार को पालन-पोषण हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। समाजजनों ने चेतावनी दी है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, वे धरना जारी रखेंगे।
