खंडवा/ देवास:नर्मदा नदी में रविवार देर शाम एक सनसनीखेज हादसा होते-होते टल गया. देवास भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री और शराब व्यवसायी 60 वर्षीय पोपेंदर सिंह बग्गा मोरटक्का पुल से अचानक नदी में गिर पड़े और लगभग 10 किलोमीटर तक बहते रहे. उनकी जान गांव के कुछ युवकों ने बचाई, जो नदी किनारे मोबाइल पर पबजी खेल रहे थे.
जानकारी के अनुसार, बग्गा ने अपनी स्कूटी होटल में पार्क की और पैदल पुल तक पहुंचे, इसके बाद वे नदी में जा गिरे. प्रारंभिक बयान में उन्होंने कहा कि उनका पैर फिसल गया था, जबकि पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि वे जानबूझकर कई मीटर पैदल चलकर पुल पर पहुंचे थे. इसी कारण पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई थी, हालांकि बग्गा ने इससे इनकार किया. घटना के बाद स्थानीय युवकों ने उनकी पुकार सुनी और नाव की मदद से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे. बग्गा को उनके बेटे के सुपुर्द कर दिया गया.
पुलिस कर रही जांच
गौरतलब है कि बग्गा लंबे समय से पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं. हाल ही में घोषित भाजपा कार्यकारिणी में उनका नाम नहीं आया था, जिससे वे निराश बताए जा रहे थे. वहीं, करीब एक साल पहले बेटे की मौत के बाद से उनका मानसिक तनाव भी बढ़ा हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. अस्पताल में प्राथमिक जांच के बाद उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
