इंदौर: मानपुर थाना क्षेत्र के दर्जनपुरा गांव में सोयाबिन की फसल को लेकर दो पक्षों में विवाद मारपीट में बदल गया. पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता 29 वर्षीय सुमित गर्ग ने बताया कि वह अपने भाई श्याम, अमन और मां मंजुबाई व अन्य रिश्तेदारों के साथ अपने खेत में फसल काट रहे थे.
इसी दौरान जयनारायण, संजय, मिथुन और अनुकुल पहुंचे और फसल काटने से रोकने लगे. बहस के दौरान जयनारायण और संजय ने परिवार पर गाली-गलौज करते हुए मां मंजुबाई के साथ मारपीट की, जिससे उनके गर्दन और बाएं पैर में चोट आई. सुमित और उसका भाई श्याम बीच-बचाव करने गए, तब मिथुन और अनुकुल ने उन पर भी हाथ उठाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
