
बीना। शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। खासतौर पर नानक वार्ड, इंदिरा गांधी वार्ड और भगत सिंह वार्ड में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी समस्या को लेकर नानक वार्ड पार्षद बी.डी. रजक ने सोमवार को नई बस्ती पुलिस चौकी के सामने धरना प्रदर्शन किया और प्रशासन को चेताया।
पार्षद रजक ने कहा कि लगभग एक वर्ष से अधिक समय से यह चौकी बिना एसआई के संचालित हो रही है और वर्तमान में केवल दो पुलिसकर्मियों के भरोसे काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही वारदातों से स्थानीय लोग दहशत और चिंता में हैं।
धरना प्रदर्शन के दौरान रजक ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम टीआई अनूप यादव को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई कि चौकी में शीघ्र ही एसआई की नियुक्ति की जाए और अतिरिक्त स्टाफ भी उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस चौकी के अंतर्गत न केवल तीनों वार्ड बल्कि आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्र भी आते हैं, ऐसे में पुलिस बल की मजबूती बेहद जरूरी है।
