इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पितृ पर्वत पर पित्रेश्वर हनुमान जी के दर्शन कर पूजन किया। मुख्यमंत्री ने निराहार नर्मदा परिक्रमा करने वाले संत दादा गुरु को नर्मदा जल ग्रहण कराया इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा नेता चिंटू वर्मा मौजूद थे।मुख्यमंत्री ने निराहार नर्मदा परिक्रमा करने वाले संत दादा गुरु को नर्मदा जल ग्रहण कराया इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा नेता चिंटू वर्मा मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने महू के आशापुरा में कामधेनु गौ शाला का भूमि पूजन किया।26 एकड़ पर 10 हजार गायों की आधुनिक गौ शाला बनाई जाएगी।पितृ पर्वत पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का लक्ष्य है।इसके लिए प्रदेश सरकार गौशाला का निर्माण और गाय के लिए अलग से बजट में प्रावधान कर चुकी है। उस पर अमल शुरू हो गया है।