1एक्सबेट मामले में शिखर धवन से ईडी की पूछताछ, मशहूर हस्तियों के प्रचार पर एजेंसी की नज़र

नयी दिल्ली, 04 सितम्बर (वार्ता) प्रतिबंधित ऑनलाइन सट्टेबाज़ी ऐप 1एक्सबेट से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन से पूछताछ की। धवन ईडी के दफ़्तर पहुंचे, जहां वरिष्ठ अधिकारियों की टीम उनका बयान दर्ज की है।

एजेंसी को संदेह है कि धवन का इस ऐप से जुड़ाव विज्ञापनों और प्रचार अभियानों के ज़रिये रहा है। जांच अब उन प्रसिद्ध हस्तियों के प्रचार अनुबंधों पर केंद्रित की जा रही है, जिनके माध्यम से ऐसे मंचों का प्रसार किया गया।

इससे पहले इसी मामले में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है। रैना को दिसम्बर 2024 में 1एक्सबेट का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था। इसके अलावा, एजेंसी पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह से भी सवाल-जवाब कर चुकी है।

गौरतलब है कि ईडी ने हाल के महीनों में 1एक्सबेट, फेयरप्ले, पैरिमैच और लोटस365 जैसे प्रतिबंधित ऑनलाइन सट्टेबाज़ी मंचों के विरुद्ध कार्रवाई तेज़ की है। एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फ़िल्मी सितारों और खिलाड़ियों द्वारा इन मंचों के प्रचार में क्या भूमिका निभायी गयी।

अब तक इस मामले में न तो कोई नयी गिरफ़्तारी हुई है और न ही किसी प्रकार की संपत्ति जब्ती की जानकारी सामने आयी है। शिखर धवन की ओर से भी अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है।

 

 

Next Post

सुप्रीम कोर्ट का दवा कानून पर सवाल, ‘अगर बिना दांत के बाघ है तो इसका उद्देश्य क्या है?’

Thu Sep 4 , 2025
नयी दिल्ली, 04 सितंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने फार्मास्युटिकल मार्केटिंग प्रैक्टिसेज के लिए समान संहिता (यूसीपीएमपी) 2024 के संबंध में गुरुवार को सवाल किया कि अगर यह संहिता एक ‘बिना दांत का बाघ है’ तो इसका उद्देश्य क्या है? न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने ‘फेडरेशन […]

You May Like