
महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर दोपहर दो बजे तक करीब दो करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. त्रिवेणी संगम में अखाड़ों ने भी गाजे-बाजे के साथ काफिला निकालकर स्नान किया. तीन फरवरी तक 37 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े 3 बजे से सरकारी आवास के वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अफसरों के साथ बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर लगातार अपडेट लेते रहे.
पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने भी बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान किया. आचार्य प्रफुल्ल ब्रम्ह चारी ने बताया कि आज जगद्गुरु का संन्यास दिवस है. आज ही के दिन उन्होंने संन्यास की दीक्षा ग्रहण की थी.
महामहिम भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया.
