फागुन मेले का शुभारंभ एक सप्ताह तक चलेगा बाजार

आठनेर: आठनेर फागुन मेले का शुभारंभ हो गया है। यह एक सप्ताह तक चलेगा।नप द्वारा मेला स्थल पर विधुत, पानी, दुकानदार, यातायात व्यवस्था बनाई है। नप अध्यक्ष सुषमा मनोज जगताप, नंप उपाध्यक्ष विनय जितपूरे, राजस्व विभाग के फैज अहमद, शेखर राठौर, की टीम ने सुलभ व्यवस्था बनाने कार्य किया है।

फागुन मेले में झुले, मनोरंजन की सामग्री , मेले का प्रमुख आकर्षण का केंद्र बिंदु है।। व्यापार की नजर से फागुन मेले में करोड़ों रुपए का व्यापार की उम्मीद है। किसानों के लिए इस फागुन मेले में अनाज रखने के लोहे से बनी कोठी, कृषी सामग्री बेचने व्यापारी पहुंचते हैं। फागुन मेले में। भोपाल,नर्मादापूरम , इटासी , अमरावती, नागपुर, से व्यापारी पहुंचते हैं।

Next Post

श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन व अभिषेक किया डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने

Fri Mar 7 , 2025
उज्जैन : 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन व अभिषेक किया । पूजन मुख्य पुजारी श्री घनश्याम शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उज्जैन संभाग आयुक्त श्री […]

You May Like