
सिंगरौली। जयंत पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन से 200 लीटर अवैध डीजल जप्त किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चर्च बस्ती के पास नाकाबंदी कर वाहन क्रमांक यूपी 64 पी 2551 को रोका, जिसमें चार गैलन में लगभग 45 हजार रुपये मूल्य का डीजल पाया गया। पुलिस का अनुमान है कि डीजल एनसीएल दुद्धिचुआ परियोजना की खदान से निकाला गया था। मौके से वाहन चालक दलजीत सिंह सरदार (35), निवासी लक्ष्मी मार्केट जयंत को गिरफ्तार कर धारा 287 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई में चौकी प्रभारी जयंत सुधाकर सिंह परिहार, सउनि राजेश द्विवेदी, प्रआर सुनील मिश्रा समेत टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
