
जबलपुर। पनागर थाना अंतर्गत कुशनेर ओवर ब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने एक नाबालिग को कुचल दिया, हादसे में गंभीर चोटें आने से उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है।
पुलिस ने बताया कि अंश खटीक 17 वर्ष निवासी रामपुर छापर थाना गोरखपुर को कुशनेर ओवर ब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसे गंभीर चोटें आ गई। सड़क दुर्घटना में घायल को इलाज के लिए मां अंजू खटीक द्वारा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उपचार के दैारान अंश खटीक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
