नाबालिग के अपहरणकर्ता को सहारनपुर से पकड़ लाई खंडवा जीआरपी पुलिस 

खंडवा। जीआरपी ने एक नाबालिग बालिका के अपहरण का मामला 72 घंटे में ही सुलझा दिया। आरोपी नाबालिग को लेकर यूपी के सहारनपुर पहुंचा था। शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म भी किया।

नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर जीआरपी खंडवा ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गुड़ की फैक्ट्री में हुई दोस्ती

23 अक्टूबर को खंडवा जीआरपी थाना में एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री पिछले 2 साल से महाराष्ट्र गुड़ की फैक्ट्री मुराड़ में काम करने के लिए जाती रही है। 16 अक्टूबर को वह दिवाली मनाने अपने घर आ रही थी। अचानक ट्रेन से गायब हो गई और घर नहीं पहुंची।

जीआरपी में मामला दर्ज

नाबालिग की तलाश शुरू की। पुलिस को जांच में पता चला कि उसके साथ गुड़ फैक्ट्री में काम करने वाला रोहित पिता विनोद वाल्मीकी (29) निवासी तलहेरी बुजुर्ग थाना देवबंद जिला सहारनपुर उ.प्र ने शादी का झांसा देकर बेहला फुसला कर ले गया था।

खंडवा जीआरपी सहारनपुर पहुंची आरोपी को गिरफ्तार कर खंडवा लेकर आई और नाबालिग के बयान में उजागर हुआ कि आरोपी रोहित बाल्मीकी मुराड़ फैक्ट्री में पिछले 2 से 3 साल से साथ में काम करता है। रोहित ने शादी का झूठा झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा, जिससे वह गभर्वती हो गई है। जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर नाबालिग बालिका को उसके परिजनों को सौंप दिया।

Next Post

ओंकारेश्वर में दिखा मगर का बच्चा

Mon Oct 27 , 2025
खंडवा। ओंकारेश्वर नर्मदा घाट पर मगर का बच्चा दिखा। नाविक ने रेस्क्यू किया। वन विभाग बांध के ऊपरी क्षेत्र में उसे सुरक्षित छोड़ेगा। 10 दिन पहले चट्टानो में मगर का वीडियो वायरल हुआ था। Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like