अगस्त में और तेज हुई विनिर्माण की रफ्तार

मुंबई, 01 सितंबर (वार्ता) देश के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में तेजी अगस्त में भी बरकरार रही तथा सोमवार को जारी एचएसबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इसकी रफ्तार और तेज हो गयी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि विनिर्माण क्षेत्र के खरीद प्रबंधकों के बीच सर्वेक्षण पर आधारित पीएमआई सूचकांक जुलाई के 59.1 से बढ़कर अगस्त में 59.3 पर पहुंच गया जो 17 साल से अधिक की सबसे तेज रफ्तार को दिखाता है। साथ ही उत्पादन की मात्रा में लगभग पांच साल की सबसे बड़ी तेजी देखी गयी। नये ऑर्डरों में भी 57 महीने की सबसे तेज बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी।

पीएमआई सूचकांक माह-दर-माह आधार पर जारी किया जाता है। इसका 50 प्रतिशत से ऊपर रहना वृद्धि को और इससे कम रहना गिरावट को दर्शाता है। वहीं, सूचकांक का 50 पर रहना स्थिरता को दिखाता है।

भारत में एचएसबीसी के मुख्य अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी ने कहा, “उत्पादन में तेज वृद्धि के दम पर भारत का विनिर्माण पीएमआई अगस्त में एक और नयी ऊंचाई पर पहुंच गया। अमेरिका में भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क का विदेशों से मिलने वाले ऑर्डर में हल्की कमी में योगदान रहा होगा क्योंकि अमेरिकी खरीदारों ने अनिश्चितता के बीच ऑर्डर देने से परहेज किया होगा। हालांकि कुल मिलाकर ऑर्डर में काफी अच्छी वृद्धि हुई है जो घरेलू मांग की मजबूती को दर्शाता है।”

रिपोर्ट के अनुसार, ऑर्डरों में लगभग जुलाई के समान ही वृद्धि देखी गयी। हालांकि विदेशों से मिलने वाले ऑर्डरों की वृद्धि पांच महीने के निचले स्तर पर रही। कंपनियों ने अगले एक साल में उत्पादन में वृद्धि के प्रति विश्वास जताया है।

Next Post

पब से लौटते ही युवकों पर बदमाशों ने किया हमला, युवक आईसीयू में भर्ती

Mon Sep 1 , 2025
इंदौर: लसूड़िया थाना क्षेत्र के मार्क क्लब से पार्टी कर लौट रहे युवकों पर देर रात बदमाशों ने घात लगाकर हमला कर दिया. चाकू से हुए वार में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आईसीयू में भर्ती कराया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.फरियादी गोविंदा भाटी […]

You May Like