रीवा।रीवा रेंज के नवागत आईजी गौरव राजपूत ने गुरूवार को आईजी कार्यालय पहुंचकर विधिवत पदभार ग्रहण किया. पिछले तीन माह से आईजी का पद खाली था महेन्द्र सिंह सिकरवार के सेवानिवृत्त होने के बाद शासन द्वारा किसी की पदस्थापना नही की गई थी. रविवार को 2004 बैच के आईपीएस गौरव राजपूत की पदस्थापना की गई. पदभार ग्रहण करने के साथ उन्होने कहा कि हमारी दो प्राथमिकताएं और पांच लक्ष्य है. प्राथमिकताओ में अपराधो पर अंकुश लगाने के साथ अपराधियो पर शिकंजा कसना और कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाना है. वही लक्ष्य की बात करे तो पहला लक्ष्य है महिला एवं नाबालिगो के प्रति हो रहे अपराधो को रोकना, नशा जो बढ़ रहा है उसको रोकना और उसके पीछे जो नकाबपोश बैठे है उनको बेनकाब करना दूसरा लक्ष्य है. यातायात व्यवस्था बनाना यहां से कई हाइवे निकलते है जिलो के एसपी के साथ बैठक कर बेहतर यातायात व्यवस्था बनाई जायेगी. बढ़ते साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के साथ नई पहल की जायेगी. कमजोर व्यक्ति के प्रति जो अपराध बढ़ रहा है उस पर रोकथाम लगायेगे और जो अन्त्योदय व्यक्ति को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेगे. उन्होने बताया कि सभी अधिकारियों से अभी चर्चा की जायेगी और बेहतर कानून व्यवस्था के साथ अपराधो पर अंकुश लगाने की कोशिश करेगे. पदभार ग्रहण करने के साथ कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से नवागत आईजी ने परिचय प्राप्त किया.
Next Post
सेना ने पूर्वी थिएटर में एकीकृत बहु-क्षेत्रीय अभ्यास किया
Thu Mar 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 27 मार्च (वार्ता) भारतीय सेना ने संयुक्त संचालन क्षमता का जोरदार प्रदर्शन करते हुए अरुणाचल प्रदेश के अत्यधिक ऊंचाई वाले इलाके में पूर्वी थिएटर में तीनों सेनाओं का एकीकृत बहु-क्षेत्रीय युद्ध अभ्यास किया है। सेना […]

You May Like
-
6 months ago
बंगलादेश ने हांगकांग को पांच विकेट से हराया