एसडीएम व तहसीलदार भी पहुंचे जिला अस्पताल
नवभारत न्यूज
दमोह. जिले की मगरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत बरोदा गांव के खेत में बनी झोपड़ी में तीन बच्चे आग से झुलस जाने पर उन्हें गंभीर हालत में हटा सीबीएमओ डॉक्टर यूएस पटेल द्वारा तत्काल दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जिसमें हीर पिता गोविंद आदिवासी उम्र करीब 5 माह और जानवी पिता गोविंद उम्र करीब 4 वर्ष को डॉक्टर ने चेकअप प्राप्त घोषित कर दिया। तो वहीं कीर्ति पिता गोविंद उम्र 3 वर्ष निवासी बरा थाना बंडा जिला सागर का इलाज करीब आधा दर्जन डॉक्टरों में डॉ उमेश तंतुवाए, डॉक्टर सोनू शर्मा,डॉक्टर चक्रेश चौधरी, डॉक्टर मधुर, डॉक्टर राकेश के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही सीबीएमओ डॉक्टर यूएस पटेल व जिला अस्पताल प्रबंधक डॉ सुरेंद्र सिंह भी मौजूद।
घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम आर एल बागरी, तहसीलदार रॉबिन जैन आरआई अभिषेक जैन के अलावा जिला अस्पताल स्टाफ मौजूद है।