दो बच्चों में हीर व जानवी की दुःखद मौत, कीर्ति का इलाज आधा दर्जन डॉक्टरों के द्वारा जारी….

 

एसडीएम व तहसीलदार भी पहुंचे जिला अस्पताल

 

नवभारत न्यूज

दमोह. जिले की मगरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत बरोदा गांव के खेत में बनी झोपड़ी में तीन बच्चे आग से झुलस जाने पर उन्हें गंभीर हालत में हटा सीबीएमओ डॉक्टर यूएस पटेल द्वारा तत्काल दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जिसमें हीर पिता गोविंद आदिवासी उम्र करीब 5 माह और जानवी पिता गोविंद उम्र करीब 4 वर्ष को डॉक्टर ने चेकअप प्राप्त घोषित कर दिया। तो वहीं कीर्ति पिता गोविंद उम्र 3 वर्ष निवासी बरा थाना बंडा जिला सागर का इलाज करीब आधा दर्जन डॉक्टरों में डॉ उमेश तंतुवाए, डॉक्टर सोनू शर्मा,डॉक्टर चक्रेश चौधरी, डॉक्टर मधुर, डॉक्टर राकेश के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही सीबीएमओ डॉक्टर यूएस पटेल व जिला अस्पताल प्रबंधक डॉ सुरेंद्र सिंह भी मौजूद।

 

घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम आर एल बागरी, तहसीलदार रॉबिन जैन आरआई अभिषेक जैन के अलावा जिला अस्पताल स्टाफ मौजूद है।

Next Post

बोरवेल की घटनाओं को लेकर टास्क फोर्स का प्रशिक्षण 

Wed Jan 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विभिन्न विभागों के अधिकारी हुए शामिल भोपाल, 8 जनवरी. मध्यप्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा गठित टास्क फोर्स के लिए बोरवेल रेस्क्यू तकनीक एवं मैनेजमेंट विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन संस्थान […]

You May Like