कांग्रेस प्रत्याशी के भाई पर जानलेवा हमला, प्रचार के दौरान की फायरिंग

मुरैना। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी के भाई पर जानलेवा हमला हुआ है। नरेंद्र सिंह सिकरवार प्रत्याशी के चचेरे भाई हैं, वह अंबाह जनपद के अंतर्गत आने वाले गांव रूअर में चुनाव प्रचार कर रहे थे, साथ में गांव के सरपंच गुड्डू तोमर भी थे। आरोप है कि उसी दौरान वहां सोनू तोमर पुत्र बसंत सिंह तोमर ने प्रचार के दौरान फायरिंग की है और जानलेवा हमला किया है।

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार ने बताया कि भाई नरेंद्र सिंह सिकरवार पर गांव रूअर में चुनाव प्रचार के दौरान जानलेवा हमला किया गया है और फायरिंग भी की गई है। उस समय गांव के सरपंच भी साथ थे, सोनू तोमर पुत्र बसंत सिंह तोमर ने जानलेवा हमला किया है। इसके साथ ही कई राउंड फायरिंग भी की है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रशासन से बात की है। उन्होंने कहा कि यही अपील करना चाहता हूं कि यह चुनाव दो लोगों के बीच में हैं, यह चुनाव शांतिपूर्ण हो हिंसक नहीं हो।
वहीं, उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हार की बौखलाहट भाजपा को साफ दिखाई दे रही है। मेरे परिवार के लोग घर घर जाकर वोट मांग रहे हैं। इस दौरान उन पर हमला हुआ तो मुझे लगता है यह लोकतंत्र पर हमला है और यह किसी के लिए ठीक नहीं हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी शांति व्यवस्था को बनाए रखे और शांति से चुनाव सम्पन्न हो।
पुलिस ने कहा…
एडिशनल एसपी अरविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि यह अंबाह थाना क्षेत्र के रूअर गांव की घटना है। इसमें मूल रूप से दो पक्ष है, एक सोनू तोमर और एक गुड्डू तोमर है। सोनू तोमर के द्वारा फायरिंग की गई है। सोनू तोमर और गुड्डू तोमर में पंचायत चुनाव 2015 से लेकर विवाद चल रहा है। इसके बाद 2021 में भी विवाद हुआ था।

Next Post

वाहन चेकिंग में पुलिस ने जब्त की 5 लाख की राशि

Sat Apr 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन। जैतापुर चौकी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 5 लाख रुपये की बढ़ी रकम बरामद की है। यह राशि खाद बीज व्यवसायी द्वारा परिवहन की जा रही थी। पुलिस ने मामले की सूचना […]

You May Like