जबलपुर: बरगी नहर में हत्या कर फेेंंकी गई रेत कारोबारी की लाश मामले की पुलिस ने गुत्थी लगभग सुलझा ली है। इसके साथ ही तीन आरोपियों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कत्ल की साजिश मृतक के पुराने पार्टनर ने रची थी। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दोस्ती में दरार आने पर पार्टनरशिन टूट गई थी, जिसके बाद मुख्य आरोपी और मृतक के बीच मनमुटाव और दस लाख का लेनदेन भी सामने आया है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।
विदित हो कि रांझी क्षेत्र निवासी नितेश विश्वकर्मा पिता सुधीर विश्वकर्मा 25 वर्षीय का रेत एवं गिट्टी का कारोबार करता था। 24 अगस्त को कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 7482 लेकर घर से निकला था और घर वापस नहीं लौटा था। चिंतित परिजनों ने पहले तो अपने स्तर पर खोजबीन की लेकिन जब उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो रांझी थाने में परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 25 अगस्त की सुबह बड़ी नहर किनारे कार खड़ी मिली थी जो अनलॉक थी।
खून के धब्बे भी मिले थे। शंका के आधार पर नहर में तलाश कराई जा रही थी, इसी बीच 26 अगस्त की शाम शव मिला था। पुलिस ने पहले मर्ग कायम किया। शव को पीएम के लिए भेजा। इसके बाद मृतक के सिर में धारदार हथियार से हमला किए जाने से सिर में चोट आने की बात सामने आई थी। पीएम के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। मामले की विवेचना रांझी थाना प्रभारी उमेश गाल्हानी को दी गई।
जिसके बाद मामले में बारीकी से जांच पड़ताल शुरू हुई। मृतक के परिजनों और करीबियों के बयान दर्ज किए गए। सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला गया। संदेहियों से पूछताछ गई। जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत मेें लिया है और उनसे सघन पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो मुख्य आरोपी मृतक का पार्टनर हैं जिसने हत्याकांड की साजिश रची है।
