नल जल योजना का हुआ भूमि पूजन, 1 करोड़ 82 लाख की लागत से निर्माण

बेड़ियां निप्र/ बड़वाह जनपद के ग्राम भूलगांव में नल जल योजना के कार्य का भूमि पूजन किया गया। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप जल जीवन योजना के अंतर्गत भूलगांव ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। यह कार्य समय सीमा में कार्य पूर्ण होगा। एक करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से नल जल योजना प्रारंभ की जाएगी। ग्राम वासियों को जल्द ही शुद्ध पेयजल मिलेगा। यह कार्य समय सीमा में कार्य पूर्ण होगा। 1 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से नल जल योजना प्रारंभ की जाएगी। ग्राम वासियों को जल्द ही शुद्ध पानी मिलेगाा। जानकारी के अनुसार रिलायबल इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस पीथमपुर द्वारा ग्राम पंचायत भूलगांव में नल जल योजना के तहत टंकी निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। कंपनी के ठेकेदार भूपेंद्र सिंग चौहान ने बताया कि ग्राम भूलगांव में 1.5 लाख लीटर क्षमता वाली टंकी बनाई जाएगी। इसके साथ ही ग्राम भूलगांव में पाइप लाइन बिछाई जाएगी जिससे पंचायत के सभी लोगों को साफ व शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। भूलगांव में टंकी निर्माण कार्य का भूमि पूजन व शुभारंभ ग्राम वासियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया, जिसका भूमि पूजन ग्राम के जनपद सदस्य शिव बिरला, सरपंच कड़वाजी अहिरवाल, सचिव अजय सिसौदिया, जगन्नाथ जिराती, प्रेमलाल पठान, रामू वर्मा, ठाकुर पुनासिया, हीरालाल सेन, महेंद्र वर्मा, प्रेमलाल पटवारिया, शंकर पंवार, मोहन शाह, ताराचंद पटेल, गजानंद गुलिया, देवाराम मोरानिया, छोटू दरबार, दारासिंह पंवार, एवं समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति में विधि विधान से पंडित राकेश गीते द्वारा संपन्ना कराया गया। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत भूलगांव में लंबे समय से नल जल योजना भूमि पूजन रुका हुआ था। अब टंकी निर्माण का शुभारंभ हो जाने से लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

……

Next Post

शस्त्र लाइसेंस के मौके पर ही निराकरण करने के दिए निर्देश 

Tue Jan 14 , 2025
  जनसुनवाई में आये आवेदकों को शुभकामनाओं के साथ ही तिल के लड्डू दिए गये     नवभारत,दमोह. जिले भर से आये नागरिकों ने मंगलवार को जनसुनवाई में अपनी समस्याएं कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के समक्ष रखी.इस दौरान 09 पुनरावृत्ति आवेदन, 55 लाईसेंस के आवेदन और सामान्य जनसुवाई में कुल […]

You May Like