
सीधी। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के नेतृत्व में आज मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम चुरहट अनुभाग के थानों की विगत वर्तमान माह के अपराध निराकरण का विगत के दो वर्षो के साथ तुलनात्मक अवलोकन किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इसके बाद क्रमशः अनुभाग सीधी व कुसमी के अपराधों की समीक्षा की गई ।
ये रहे निर्देश
गुम बालक / बालिकाओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द ढूंढ़ कर लाएं, महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित हुई अपराधों को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। महिला यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपियों की संपत्ति कुर्क की कार्रवाई करवाएं। वर्तमान मे युवाओं मे नशाखोरी की आदतें बढ़ रही जिससे आये दिन नशे मे असामाजिक तत्व भिन्न -भिन्न अपराध घटित कर रहे हैं इसलिए प्रतिबंधित नशीले पदार्थों को धर पकड़ कर कार्रवाई करें। जुआ सट्टा जैसे अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई करें। चोरी एवं गृहभेदन के आरोपियों को हिरासत में लेकर चोरी की गई संपत्ति का शत प्रतिशत वापस करवाने का प्रयास करें। अधिकतम अपराधों का निराकरण कर जल्द से जल्द कर पीड़ित को न्याय दिलाएं ।
