कलेक्टर के नोटिस का नही दिखा असर, फिर हुई तीव्रता ब्लास्टिंग

कोल खदान परियोजना की मनमानी से दहशत में हैं बैढ़नवासी

सिंगरौली :कोल कंपनियों के मनमानी से बैढ़नवासी दहशत हैं। कोल खदानों में तीव्रता से ब्लास्टिंग किये जाने को लेकर कलेक्टर ने एनसीएल परियोजनाओं महाप्रबंधको के साथ-साथ रिलायंस कोल माईन्स के सीईओ को नोटिस थमा आज तलब किया था। किन्तु उक्त परियोजना के प्रमुखो ने गोलमाल जवाब दिया है।

दरअसल पिछले करीब एक सप्ताह से एनसीएल परियोजना के दुद्धिचुआ, निगाही, अमलोरी, जयंत के साथ-साथ रिलायंस कोल ब्लॉक में इन दिनों हैवी तीव्रता के ब्लास्टिंग से बैढ़न अंचल के बिल्डिंयां कापने लगती है। कलेक्टर ने उक्त परियोजना के महाप्रबंधको व रिलायंस के सीईओ को नोटिस देकर आज तलब कर जवाब मांगा। लेकिन एनसीएल के अधिकारियों ने गोलमाल जवाब दिया है।

Next Post

एमएलबी कालेज में मूल्यवर्धित कोर्स की शुरुआत

Wed Jan 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग एवं अंग्रेजी विभाग द्वारा आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई। राजनीति विज्ञान विभाग ने भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन विषय पर मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम […]

You May Like

मनोरंजन