सागर, 12 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि अब सरपंच के मांगने पर ही पौधे दिए जायेंगे, कोई कोटा के आधार पर बगैर मांगे नहीं दिए जायेंगे।
श्री पटैल आज सागर प्रवास के दौरान प्रदेश के बजट और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिए गए निर्णयों से पत्रकारों को अवगत कराते हुए चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए गए एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम शुरु किया गया है।
जिसके तहत ही नदियों, तालाबों के किनारे ही पौधारोपण किया जाए तो पानी की समस्या सामने नहीं आयेगी। उन्होने कहा कि सरपंचों के मांगने पर ही पौधे इसी शर्त पर दिए जायेंगे कि ग्रीष्म ऋतु में पौधों में पानी देने के प्रबंध रहेंगे। साथ ही पौधों की सुरक्षा भी होगी। इस सबके साथ ही समीक्षा के लिए एक वर्ष का समय दिया जायेगा।
श्री पटेल ने बताया कि पंचायत कर्मियों के स्थानांतरण को लेकर आने वाले दिनों में त्रिदिवसीय कान्फ्रेंस में नीति बनाई जायेगी। निचले स्तर पर कर्मचारियों की संख्या सर्वाधिक है। इस हिसाब से विकासखंड स्तर पर पांच और जनपद स्तर पर सात तक का समय निर्धारण किया जायेगा।