डिंडोरी में पुलिया में घुसी तूफान गाड़ी, 6 गंभीर 

डिंडोरी। चौथिया बारात जाते समय तूफान गाड़ी अनियंत्रित होकर दस फीट गहरी पुलिया में जा घुसी। बताया जा रहा है कि बजाग अंगई से अनूपपुर दुबसरा जाते वक्त आज दोपहर यह हादसा हुआ। घटना में गाड़ी सवार सभी 23 लोग घायल हो गए। जिसमें 17 लोगों को मामूली चोट आई है, जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी को बजाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार अंगई गांव के सुफल दास की तूफ़ान कार सी जी 04 टी ए 1104 से सोमनाथ मरकाम के लड़के की चौथिया बरात लेकर 23 लोग जा रहे थे, घर से लगभग 100 मीटर चलने के बाद गाडी पलट गईं। घटना में रवि कुशराम, रामकुमार मरावी, मीरा मरावी, इतवारी मरकाम, शिवचरण मरावी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Next Post

मुख्यमंत्री आज 598.66 करोड़ से बनने वाली कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना का भूमिपूजन करेंगे 

Fri Jun 14 , 2024
उज्जैन। मध्यप्रदेश शासन द्वारा कान्ह डायवर्सन क्लोज डक्ट परियोजना की 598.66 करोड़ राशि की प्रशासकीय स्वीकृति राशि प्रदान की गई हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 15 जून को शनि मंदिर उज्जैन के पास आयोजित कार्यक्रम में कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। इंदौर तथा सांवेर का सीवेज […]

You May Like