भिंड में चाचा ने की भतीजे की हत्या

भिंड: शिवाजी नगर में चाचा ने भतीजे की हत्या कर दी। वारदात के बाद चाचा कोतवाली थाने पहुंचा। यहां उसने भतीजे की हत्या की बात कुबूल की । ये बात सुनकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घटना देहात थाना क्षेत्र की थी। मौके पर देहात पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। शिवाजी नगर में रहने वाला बलराम उर्फ बललू अपने चाचा रघुराज ​के साथ शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान चाचा और भतीजे के बीच विवाद हो गया।

विवाद का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया। शराब पार्टी के बीच होने वाले विवाद में चाचा ने भतीजे पर हमला बोल दिया। लात-घूंसों और भारी चीज से हमले के कारण भतीजे बललू की मौत हो गई। इस घटना के करीब एक घंटे बाद चाचा रघुराज सिंह कोतवाली थाने पहुंचा। यहां पुलिस के सामने भतीजे की हत्या करने की बात बताई।

Next Post

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री तोखन साहू ग्वालियर आए

Mon Apr 21 , 2025
ग्वालियर:केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री तोखन साहू एक दिवसीय प्रवास पर आज ग्वालियर आए। उन्होंने सांसद भारत सिंह कुशवाह के निवास पर पहुंचकर भेंट की। वे दिन में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like