बहामास को हराकर कनाडा ने किया टी-20 विश्वकप 2026 के लिए क्वालीफाई

नयी दिल्ली 22 जून (वार्ता) बहामास को हराकर कनाडा टी-20 विश्वकप 2026 के लिए क्वालीफाई करने वाली 13वीं टीम बन गई है।

अमेरिका क्वालीफायर में शुक्रवार को खेले गये मुकाबले में कनाडा ने कलीम सना और शिवम शर्मा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए बहामास की टीम को महज 57 रनों पर ढेर कर दिया था। कनाडा के लिए कलीम सना और शिवम शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिये। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा ने 5.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर आगामी टी-20 विश्वकप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया। कनाडा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए दिलप्रीत बाजवा ने 14 गेंदों पर 36 रन की नाबाद पारी खेली थी। कनाडा के लिए दिलप्रीत बाजवा ने 14 गेंदों पर (नाबाद 36) रनों की पारी खेली। कनाडा ने यह कारनामा टूर्नामेंट में लगातार पांचवी दर्ज कर किया।

यह दूसरी बार होगा जब कनाडा की टीम भारत में विश्वकप में खेलेगी। इससे पहले 2011 में एकदिवसीय विश्वकप के लिए कनाडा ने क्वालीफाई किया था। इस टूर्नामेंट में कनाडा छह लीग मैचों में से महज एक में जीत दर्ज कर पाई थी।

कनाडा टी-20 विश्वकप में क्वालीफाई करने वाली 13वीं टीम बन गई है। टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, अमेरिका, वेस्टइंडीज,बंगलादेश, आयरलैंड और कनाडा।

अगले कुछ महीनों में होने वाले क्वालीफायर टूर्नामेंटों के जरिए टी-20 विश्वकप 2026 के लिए सात टीमों का चयन होना शेष है।

Next Post

विदेशी मुद्रा भंडार 2.3 अरब डॉलर बढ़कर 698.9 अरब डॉलर

Sun Jun 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 22 जून (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आारक्षित निधि में भारी इजाफा होने से 13 जून को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार […]

You May Like