आने वाली पीढिय़ों को संस्कृति से जोडऩा हमारा दायित्व

सीहोर.सूर्योपासना कार्यक्रम जिला मुख्यालय में आयोजित किया गया. जिसमें राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस अवसर पर राजा विक्रमादित्य द्वारा प्रारंभ किए गए विक्रम संवत पर आधारित नाट्य दल द्वारा द्वारा लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई. राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने सभी को गुड़ी पड़वा एवं नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने लिए तो हर कोई जीता है, पर सौभाग्यशाली वह है जिसका जीवन राष्ट्र को समर्पित हो. उन्होंने कहा कि यह भारत की धरती महाराजा विक्रमादित्य, महाराणा प्रताप जैसे यशस्वी और वीर शासकों की जननी है. ऐसे कार्यक्रमों से उनकी वीरता की कहानियां हमारी आने वाली पीढिय़ों में प्रसारित होती हैं.

Next Post

इजरायली सेना ने यमन से प्रक्षेपित मिसाइल को रोका

Sun Mar 30 , 2025
यरूशलम, 30 मार्च (वार्ता) इजरायली सेना ने रविवार को यमन के आतंकवादियों की ओर से प्रक्षेपित मिसाइल को रोक दिया। सेना ने एक बयान में कहा कि वायु सेना ने “प्रोटोकॉल के अनुसार” मिसाइल को रोका। पुलिस ने कहा कि मिसाइल ने तेल अवीव, यरूशलम और तटीय मैदान सहित क्षेत्रों […]

You May Like