नियम विरुद्ध बाघ का अंतिम संस्कार: सहायक वनपाल व बीट गार्ड निलंबित, हिरासत में लिए गए 6 वन सुरक्षा कर्मी 

बालाघाट। लालबर्रा वन परिक्षेत्र से एक बार फिर वन विभाग की गंभीर लापरवाही और संदिग्ध भूमिका का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दक्षिण बालाघाट वन मंडल के कक्ष क्रमांक 443 में एक टाइगर की संदिग्ध मौत हो गई, जिसकी घटना की जानकारी 8 दिनों तक वन विभाग के अधिकारियों को नहीं हो सकी।

बाघ का शव पुराना हो चुका था और लगभग 8 दिन बाद मृत बाघ की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ही विभागीय अमला हरकत में आया। और वायरल फुटेज के आधार पर घटनास्थल को लोकेशन का पता कर वन्य सुरक्षा कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें शुरुआती जांच में सामने आया है कि नियम विरुद्ध बगैर पोस्टमार्टम के मृत बाघ को डिप्टी रेंजर टीकाराम हनौते,बीट गार्ड हिमांशु घोरमारे के कहने पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा बाघ के शव को जंगल में जलाकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम की सबसे बड़ी बात यह है कि विभाग की कार्रवाई में डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड को निलंबित कर 6 सूरक्षा कर्मियों को बर्खास्त किया गया। साथ ही आधा दर्जन ग्रामीणों को भी आरोपित किया गया जो वन्य ग्राम के अंतर्गत गांव चीतालटोला, नवेगांव, टेकाड़ी और खैरागोंदी से हैं।

वहीं वन सुरक्षा कर्मियों की हिरासत पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वन विभाग की कार्रवाई पक्षपातपूर्ण है और असल जिम्मेदार अधिकारियों को बचाया जा रहा है। उनका कहना है कि स्थानीय स्तर पर ही मौत को दबाया गया और साक्ष्य मिटाने की कोशिश हुई, जिससे यह स्पष्ट है कि उच्च अधिकारियों की भी जानकारी में यह मामला रहा होगा।

Next Post

खराब निकला विमान का टायर, दिल्ली से बुलाने पड़े उपकरण

Mon Aug 4 , 2025
जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट पर मुंबई से जबलपुर आया विमान का टायर पंचर होने की सूचना फैली थी, परंतु टायर पंचर नहीं हुआ था। जबकि रूटीन जांच के दौरान टायर में कुछ खराबी सामने आई थी। जिसे तुरंत बदलकर वापस जबलपुर से मुंबई के लिए विमान ने उड़ान भरी। जानकारी के […]

You May Like