जल का अपव्यय करने वालो की रिपोर्ट दर्ज कराए

सागर। मध्य प्रदेश के सागर नगर मे जल संरक्षण संवर्धन के लिए सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने सागर जल आवर्धन परियोजना राजघाट पेयजल सप्लाई की समीक्षा करते हुए कहा की शहर में कहीं भी ट्रीटेड वॉटर की बर्वादी न हो यह सुनिश्चित करना आपका कार्य है। आप सर्वे कराएं विभिन्न टीम लगाकर ऐसे नल कनेक्शन की पहचान करें जहाँ पानी बहकर बर्वाद हो रहा है, उन कनेक्शनों को तत्काल बंद करें। कोई भी नागरिक अपने घर के आस-पास राजघाट सप्लाई लाईन का मीटर हटाकर पानी बर्वाद करते पाया जाये तो उसकी एफआईआर करें। और आवश्यकता पड़ने पर जेल भेजें। सभी नागरिकों को बराबरी से पर्याप्त पेयजल मिल सके इसके लिए पानी की रोज निर्धारित समय पर एक निश्चित समय तक पेयजल की सप्लाई दें। विभिन्न क्षेत्रों की पेयजल सप्लाई समय सारणी प्रकाशित करें ताकि उक्त समय पर सम्बन्धित क्षेत्र के नागरिक एलर्ट रहें और पानी भर सकें। निश्चित समय तक पानी सप्लाई मिलने से पानी की बर्वादी नहीं हो सकेगी। सभी नागरिक अपनी आवश्यकता का पेयजल आराम से प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा की विगत दिनों लीकेज सुधार कार्य से ट्रीटेड वॉटर की बर्वादी बहुत कम हुई है । इस जल की बर्वादी को हमें शून्य करना है। ताकि पेयजल की एक बूंद भी बेकार न बहे और जल का संरक्षण हो। उन्होंने कहा की शहर के जल स्रोतों के संरक्षण संवर्धन से जल का संरक्षण सम्भव है। अधिक से अधिक जल स्रोतों को साफ -स्वच्छ व सुरक्षित रखकर हम अधिक से अधिक जल को संरक्षित कर सकते हैं। राजघाट सागर में पेयजल सप्लाई का सबसे बड़ा और मुख्य जल स्रोत है। इसका जीर्णोद्धार व डिसिल्टिंग जैसे कार्य आवश्यकतानुरूप समय समय पर होना चाहिए। राजघाट की डिसिल्टिंग के लिए सर्वे करें और रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि इसकी जलग्रहण क्षमता को बढ़ाया जा सके। राजघाट शहर का पर्यटन स्थल भी बन रहा है यहां के पंप हॉउस और इसके आसपास सुंदर लेंडस्केपिंग कर पार्क आदि डेवलप करें और उक्त स्थल को साफ-स्वच्छ कर सुंदर व आकर्षक बनाएं।

Next Post

दो पुलिस कर्मियों ने ईमानदारी की पेश की मिसाल

Sat Jul 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंगरौली। चितरंगी थाना में पदस्थ दो पुलिस आरक्षको ने देश भक्ति जन सेवा के कर्तव्य को निभाते हुये ईमानदारी का भी परिचय देकर मिसाल पेश किया है। जहां इन दोनों पुलिस कर्मियों के ईमानदारी की कसीदे पड़े […]

You May Like