शिकायतों का तत्वरित निराकरण करें, लापरवाही नहीं

पुलिस अधीक्षक ने ली अपराध समीक्षा बैठक

जबलपुर: लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण करें, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये।    यह बातें पुलिस अधीक्षक  सम्पत उपाध्याय ने अपराध समीक्षा बैठक लेते हुए कहीं।  आगे कहा कि ऐसे अपराधी जिनके 2 या 2 से अधिक अपराध हैं, सक्रिय गुण्डा बदमाश एवं चाकूबाज के खिलाफ उनके अपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते  कार्यवाही की जाए।  माह जनवरी में अधिक से अधिक आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा ऐसे अपराधी जिन्होनें जमानत पर रहते हुये अपरध घटित किये है उनके विरूद्ध प्रकरण तैयार कर न्यायालय में उनकी जमानत निरस्त कराये जाने के लिए  निर्देशित किया गया। थानावार लंबित गम्भीर अपराध हत्या एवं हत्या के प्रयास,  लूट, झपटमारी, नकबजनी एवं एस.सी.एस.टी. एक्ट, धोखाधड़ी   महिला सम्बंधी अपराधों की विस्तार से समीक्षा की गयी एवं लंबित अपराधों कें निराकरण के सम्बंध में आवश्यक  दिशा निर्देश दिये गये । बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक   प्रदीप शेण्डे,  जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

Next Post

कार बहकी, बाइक सवार दो घायल

Tue Jan 7 , 2025
जबलपुर: पनागर थाना अंतर्गत शनि मंदिर के पास ग्राम रैपुरा एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिसमें सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक सतेन्द्र कुशवाहा 32 वर्ष निवासी जागृतिनगर पानी की टंकी के पीछे गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एवं […]

You May Like