‘कानखजूरा’ का टीज़र रिलीज

मुंबई, (वार्ता) सोनी लिव ने अपने आगामी थ्रिलर कानखजूरा का टीज़र रिलीज़ कर दिया है।

‘कानखजूरा’गोवा की रहस्यमयी शांतियों में बसी एक खौफ़नाक कहानी है, जहाँ सन्नाटा भी धोखा देता है और जो सतह पर दिखता है, असलियत उससे कहीं ज़्यादा घातक होती है।

‘कानखजूरा’ इजराइल की समीक्षकों द्वारा सराही गई सीरीज़ मैगपी का प्रभावशाली हिंदी रूपांतरण है, जिसे भारतीय संवेदना और भावनात्मकता के साथ गढ़ा गया है। यह एक ऐसी दुनिया की झलक दिखाता है जहाँ अपराधबोध पीछा नहीं छोड़ता, रहस्य दबे नहीं रहते और अतीत किसी दिन लौटकर हिसाब ज़रूर मांगता है। जब दो जुदा हुए भाई अपने सबसे काले अतीत से रू-ब-रू होते हैं, तो याद और हक़ीक़त के बीच की लकीर धुंधला जाती है।

‘कानखजूरा’ में इसमें आशु की भूमिका निभा रहे रोशन मैथ्यू ने बताया, कानखजूरा में मुझे सबसे ज़्यादा आकर्षित किया इसकी भावनात्मक गहराई ने और उस खामोशी ने, जो हलचल के नीचे बह रही है। आशु एक बेहद जटिल किरदार है। बाहर से नाज़ुक, लेकिन भीतर एक शांत तूफ़ान समाए हुए। यह कहानी भावुक भी है और असहज भी हर रिश्ता कहीं न कहीं टूटा हुआ है, और किरदारों का उन कमज़ोरियों से जूझना इसे बेहद दिलचस्प बनाता है।

चंदन अरोड़ा द्वारा निर्देशित और अजय राय द्वारा निर्मित इस सीरीज़ में शानदार कलाकारों की टीम है। इनने मोहित रैना, रोशन मैथ्यू, सारा जेन डियास, महेश शेट्टी, निनाद कामत, त्रिनेत्रा हलदर, हीबा शाह और ऊषा नाडकर्णी शामिल है।यह सीरीज़ मैगपी पर आधारित है, जिसे यस स्‍टूडियोज़ से मिले लाइसेंस के तहत भारत में रूपांतरित किया गया है। मूल कहानी के रचनाकार एडम बिजान्स्की, ओमरी शेनहार और डाना एडेन हैं जबकि प्रोडक्शन डोना एंड शूला प्रोडक्शंस का है।कानखजूरा की स्ट्रीमिंग 30 मई से सिर्फ़ सोनी लिव पर शुरू होगी।

Next Post

रचनात्मक जोखिम उठाना आवश्यक : एकता कपूर

Sat May 3 , 2025
मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड की जानीमानी फिल्मकार एकता कपूर ने कहा कि रचनात्मक जोखिम उठाना आवश्यक है, लेकिन कंटेंट पोर्टफोलियो संतुलित और संरचित होना चाहिए। मुंबई में आज आयोजित वैश्विक फिल्म और स्ट्रीमिंग अर्थव्यवस्था में भारत की उभरती भूमिका पर ब्रेकआउट सत्र में मीडिया और विषय-सामग्री के भविष्य को आकार देने […]

You May Like