
गुना। धरनावदा और जामनेर थाना पुलिस द्वारा दो अलग-अलग मामलों में की गई सक्रिय कार्यवाहियों से पुलिस की मुस्तैदी स्पष्ट नजर आ रही है। धरनावदा थाना क्षेत्र में 3 मई 25 को हुए एक प्राणघातक हमले के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों जुबेर खान और शानू उर्फ नईम खान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। यह घटना उस वक्त सामने आई थी जब फरियादी नौशेर खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके बेटे राजा खान पर लाठी, लुंहगी और गड़ासी से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जिला अस्पताल में भर्ती हुआ। इस मामले में चार आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा पूर्व में एक नाबालिग को भी बाल संप्रेषण गृह भेजा जा चुका है। अब शेष आरोपी शमी उल्ला खां की तलाश तेज कर दी गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रभात कटारे सहित टीम के अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही।
वहीं दूसरी ओर, जामनेर थाना पुलिस ने मारपीट के एक सात वर्ष पुराने प्रकरण में लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी दीवान सिंह उर्फ दीमान सिंह पुत्र गोरेलाल भील को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। वर्ष 2018 में दर्ज इस मामले में आरोपी के लगातार न्यायालय में अनुपस्थित रहने के कारण उसके विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था।
