झाड़ियों से नाली जाम, सड़क पर बह रहा गंदा पानी 

सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 41 गनियारी के शांति मोहल्ला की नालियां जाम होने से घरों का गंदा पानी इस तरह बह रहा है कि यहां के रहवासी पैदल भी नहीं चल पा रहे हैं।

दरअसल नगर पालिक निगम सिंगरौली के गनियारी अंतर्गत शांति मोहल्ला की नालियां साफ-सफाई के अभाव में कचरे व घासफूस में गायब हो गई हैं। जहां नालियों के जाम होने से मोहल्ले के घरों का पानी सड़क पर इस तरह फैल रहा है कि दुर्गंध से लोग परेशान हैं। यहां के वार्डवासी बताते हैं कि नालियों की साफ-सफाई एवं घासफूस तथा झाड़ियों को हटाने के लिए कई बार ननि के सफाई कर्मियों को अवगत कराया गया, लेकिन आज तक नालियों की साफ-सफाई नही कराई गई। जबकि इसी मोहल्ले में शिव मंदिर भी है और यहां के श्रद्धालु इस गंदे पानी से होकर पूजापाठ करने मंदिर में जाने को मजबूर हैं। इतना ही नही सड़क के किनारे इस तरह पानी जमा है कि उसके गंदगी से मच्छर जहां पनप रहे हैं, वही दुर्गंध के कारण लोग बीमार भी हो रहे हैं। आलम यह है कि शाम ढलते ही मच्छरों का आतंक भी बढ़ जाता है। जिसके चलते यहां के लोग बीमार भी हो रहे हैं। इतना ही नही जहां पानी जमा है, नालियां कचरे में गायब हैं, करीब एक दर्जन से अधिक घर के लोग प्रभावित हैं। रहवासियों ने यह भी बताया कि नालियां बजबजा रही हैं। जिस दिन बारिश होती है, उस दिन पूरे सड़क पर गंदा पानी जमा हो जाता है। जिससे स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रहवासियों ने इस ओर महापौर, नगर निगम अध्यक्ष एवं आयुक्त तथा पार्षद का ध्यान आकृष्ट कराते हुये नालियों की साफ-सफाई एवं कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव कराये जाने की मांग की है।

Next Post

मैहर में पर्वों के दौरान बनी रहे शांति, बैठक

Thu Jul 3 , 2025
सतना।मोहर्रम एवं सावन के दौरान मनाए जाने वाले पर्वों पर कानून और व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मैहर रानी बाटड की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक मैहर में आयोजित की गई।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार […]

You May Like