राशिफल-पंचांग : 22 मार्च 2025

पंचांग 22 मार्च 2025:-

रा.मि. 01 संवत् 2081 चैत्र कृष्ण अष्टमीं शनिवासरे रात 12/25, मूल नक्षत्रे रात 10/59, व्यतिपात योगे दिन 2/47, बालव करणे सू.उ. 5/59 सू.अ. 6/1, चन्द्रचार धनु, पर्व- श्रीशीतलाष्टमीं व्रत, शु.रा. 9,11,12,3,5,7 अ.रा. 10,1,2,4,6,8 शुभांक- 2,4,8.
——————————————————–

आज जिनका जन्म दिन है- शनिवार 22 मार्च 2025
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारंभ में व्यापार में सफलता मिलेगी. अचानक धन लाभ होगा. सत्ता का सुख प्राप्त होगा. अधिकारियों से मेल मिलाप होगा. सामंजस्यता बनी रहेगी. वाणी में मधुरता आयेगी. वर्ष के मध्य में प्रभाव बना रहेगा. नवीन समाचारों की प्राप्ति होगी. वर्ष के अन्त में मित्रों से मतभेद और विवाद हो सकता है. व्यापार में अनिश्चय की स्थिति निर्मित होगी. घरेलू कार्यो में व्यस्तता रहेगी.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को व्यवसाय में अनिश्चयपूर्ण स्थिति का सामना करना होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को प्रियजनों से मतभेद होगा. व्यापार में सफलता मिलेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को सत्ता सुख मिलेगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को प्रभाव बना रहेगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियोंको मतभेदों से बचने का अवसर मिलेगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को संतान पक्ष से खुश खबरी प्राप्त होगी.

——————————————————–

आज का भविष्य – शनिवार 22 मार्च 2025
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक बुद्धिमान चंचल और मिलनसार होगा. क्रोधी निडर और निर्णय के मामले में निपुण होगा. प्रत्येक कार्य अपने तरीके से पूर्ण करने वाला निष्ठा एवं लगन से कार्य करेगा. माता पिता का आदर करने वाला होगा. देश विदेश की यात्रा करेगा.

——————————————————–

मेष- इच्छित सफलता के लिये कार्य योजना में बदलाव संभव. आत्म विश्वास एवं मनोबल बना रहेगा. पारिवारिक यात्रा सुखद एवं आनन्ददायक रहेगी.

वृषभ- आलस्य उदासीनता और कामकाज के प्रति अरूचि रहेगी. दैनिक कार्य में बाधा उत्पन्न होगी. प्रियजनों से विवाद हो सकता है, वैवाहिक चर्चा होगी.

मिथुन- मदद मिलने से कामकाज की राह आसान होगी. व्यापार व्यवसाय में सफलता मिलेगी. मांगलिक कार्यो में खर्च होगा. प्रवास आदि का योग है.

कर्क– व्यापारिक कार्यो में लगन, उत्साह बना रहेगा. प्रयास सफल होगा. मन में प्रसन्नता रहेगी. मनोनुकूल कार्य बनेगा. परिश्रम सार्थक होगा.

सिंह– मानसिक अस्थिता रहेगी. लेखन अध्ययन कार्य में बाधा उत्पन्न होगी. निजी पुरूषार्थ बना रहेगा. अनावश्यक विवाद को टालना हितकर रहेगा.

कन्या– भौतिक सुख साधनों की प्राप्ति होगी. संपत्ति विवाद में सफलतापूर्वक कार्य बनेगा. राजकीय कार्यो में यश एवं कीर्ति प्राप्त होगी.

तुला– रूके कार्य बनने का योग है. आत्म विश्वास और मनोबल बना रहेगा. बना काम बिगड़ सकता है. आर्थिक योजनाओं की रूपरेखा बनेगी.

वृश्चिक– पारिवारिक वातावरण अनुकूल रहेगा. सुख सम्मान एवं यश कीर्ति की प्राप्ति होगी. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के आसार हैं.

धनु– मानसिक सुख एवं प्रसन्नता रहेगी. मनोरंजन, भ्रमण, आमोद प्रमोद, के अवसर आयेंगे. लाभदायक अवसरों की प्राप्ति होगी. धार्मिक कार्यो में खर्च होगा.

मकर– जतुला जायजाद संबंधी कामकाज बनेगा. व्यवसायिक समस्याओं का निदान होगा. मन की बात मित्रों से कह दें, इससे तनाव कम होगा.

कुम्भ– श्रम प्रयास से अभीष्ट कार्यो की पूर्ति होगी. शुभ संदेश मिलेगा. लाभदायक महत्वपूर्ण कार्य बनेगा. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. साहस रहेगा.

मीन– मतभेद दूर होने से रिश्ते मजबूत होंगे. आकस्मिक धन लाभ होगा. कार्यो की अधिकता रहेगी. विशिष्टजनों से संपर्क लाभदायक रहेगा.

——————————————————–

व्यापार-भविष्य:

चैत्र कृष्ण अष्टमीं को मूल नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, तांबा, धानु, नीलम, मोती, पुखराज, उड़द, घी, अलसी, तिल, गुड़, खांड़, कपास के भाव में वृद्धि होगी. वायदा विचार आज 11 बजकर 1 मिनिट से 18 मिनिट से 25 मिनिट के रूख पर व्यापार लाभकारी रहेगा. भाग्यांक 5736 है.

——————————————————–

Next Post

लाल आतंक का समूल नाश जरूरी

Sat Mar 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पिछले दिनों संसद में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा था कि देश में आतंकी घटनाओं में 71 $फीसदी कमी आई है. केंद्र सरकार पिछले लगभग दो दशकों से नक्सल गतिविधियों को भी आतंकवाद की […]

You May Like