अधिकांश खाद्य तेल उबले; दालें सस्ती

नयी दिल्ली 09 फरवरी (वार्ता) विदेशी बाजारों के मिश्रित रुझान के बीच स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में अधिकांश खाद्य तेलों में उबाल रहा जबकि उठाव कमजोर पड़ने से दालें सस्ती हो गईं वहीं अनाज और मीठे के भाव में मिलाजुला रुख रहा।

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का फरवरी वायदा सप्ताहांत पर 214 रिंगिट उबलकर 4775 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। वहीं, फरवरी का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.25 सेंट गिरकर 45.41 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

इस दौरान अधिकांश खाद्य तेलों में तेजी का रुख रहा। मूंगफली तेल 622 रुपये, सूरजमुखी तेल 587 रुपये, सोया रिफाइंड 951 रुपये और पाम ऑयल 366 रुपये प्रति क्विंटल महंगे हो गए जबकि सरसों तेल 368 रुपये और वनस्पति तेल में 258 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट रही।

सप्ताहांत पर सरसों तेल 16116 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 18314 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 16484 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 15237 रुपये प्रति क्विंटल, पाम ऑयल 13333 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 16116 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।

 

Next Post

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू

Sun Feb 9 , 2025
जगदलपुर 09 फरवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि नेशनल पार्क एरिया में यह ‘एनकाउंटर’ चल रहा है। छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले के फरसेगढ़ नेशनल पार्क क्षेत्र में आज सुबह करीब 8 बजे से […]

You May Like