
जबलपुर। आबकारी में दर्ज प्रकरण को लेकर शराब कारोबारियों के बीच चल रहे विवाद पर बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। तिलवारा पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक तनवीर, अर्जुन और संदीप राजपूत बुलेरो कार क्रमांक एमपी 07 सीजे 7920 से गढ़ा दुकान से बरगी हिल्स के रास्ते से गोरखपुर दुकान के आफिस जा रहे थे। सगड़ा तिराहे में मोटर सायकलों से मंजू चक्रवर्ती अपने साथ काम करने वाले लड़कों के साथ आया और बेसबाल के डंडे तथा ईंट से हमला कर दिया।
