सतना : जिले के मझगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवलहा में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या किए जाने की घटना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.मझगवां थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादिया महिला द्वारा घटना की शिकायत की गई थी. फरियादिया पूनम मवासी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम देवलहा ने पुलिस को बताया कि 9 सितंबर की शाम वह अपने घर पर अपने पति गुड्डा मवासी, और बेटे शिवम मवासी के साथ थी. इसी दौरान उसकी छोटी बहन का पति रामनरेश मवासी अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंच गया.
पति गुड्डा के बारे में पूछने के बाद तीनों उन्हें अपने साथ ले गए. कुछ देर बाद भाले भटिया की ओर से शोर सुनाई दिया. जब वहां पहुंचे तो देखा कि तीनों ने मिलकर पति गुड्डा को चाकू मार दिया है. पेटे और गले में गंभीर चोट लगने के कारण गुड्डा को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु की.
इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी कंस कुमार मवासी 33 वर्ष और शिवशंकर मवासी 34 वर्ष दोनों निवासी मड्डलुहाई बरौंधा को पिण्डरा बांध तालाब की मेड़ के पास से मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि इस मामले में मुख्य आरोपी रामनरेश मवासी फरार हो गया. जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
