अलवर 03 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर आज एक निजी बस पलटने से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये जिनमें गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को रैफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार हादसे में इंदौर मध्य प्रदेश के द्वारकापुरी निवासी राकेश कश्यप और उनकी 26 वर्षीय पुत्री नूतन सहित भारत सोलंकी को अलवर के सामान्य चिकित्सालय में गंभीर अवस्था में रेफर किया गया है।
यह हादसा एक्सप्रेस-वे पर शीतल के समीप अचानक बस पलट गयी, जिससे सभी लोग घायल हो गये। इसका मुख्य कारण एक्सप्रेस-वे पर हो रहा निर्माण कार्य बताया जा रहा है, जिसके कारण बस का पहिया लहरा गया और बस साइड में डिवाइड से जा भिड़ी।
सभी घायल मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं, जबकि एक गुरुग्राम और एक अन्य दिल्ली का रहने वाला है।