काबुल, 16 फरवरी (वार्ता) अफ्रीकी देशों में कैद कुल 17 अफगान कैदियों को मुक्त कर दिया गया है और वे अपनी मातृभूमि अफगानिस्तान लौट आए हैं। विदेश मंत्रालय ने शनिवार देर रात यह जानकारी दी।
मंत्रालय के उप प्रवक्ता हाफिज जिया अहमद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट में कहा, ‘काहिरा में अफगानिस्तान के दूतावास ने मिस्र, मोरक्को, लीबिया, सूडान और मॉरिटानिया सहित कई अफ्रीकी देशों की जेलों से 17 अफगान नागरिकों की रिहाई में सफलतापूर्वक मदद की है।’
श्री अहमद ने घोषणा की कि विभिन्न कारणों से अफगान नागरिकों को उक्त देशों में कैद किया गया।
इससे पहले पिछले साल सितंबर में जेल प्रशासन के कार्यवाहक प्रमुख मोहम्मद यूसुफ मुस्तरी ने संकेत दिया था कि वर्तमान में आठ हजार से नौ हजार अफगान नागरिक देश के बाहर कैद में हैं।