समर्थन मूल्य पर 102955 टन गेंहू खरीदा

रीवा। किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए निर्धारित समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से गेंहू का उपार्जन किया गया. जिले में 17716 किसानों से 102955 मीट्रिक टन गेंहू का उपार्जन किया गया है. इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी कमलेश तांडेकर ने बताया कि उपार्जित गेंहू में से 95042.58 टन गेंहू का परिवहन करके सुरक्षित भण्डारण कराया जा चुका है. अब तक किसानों को 249 करोड़ 67 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. शेष किसानों को तीन दिन में लंबित राशि का भुगतान किया जा रहा है. खरीदी केन्द्रों से उपार्जित गेंहू का लगातार परिवहन करके सुरक्षित भण्डारण कराया जा रहा है.

मऊगंज में समर्थन मूल्य पर 9565.5 टन हुई गेंहू की खरीद

मऊगंज जिले में किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए निर्धारित समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से गेंहू का उपार्जन किया गया. जिले में 2169 किसानों से 9565.5 मीट्रिक टन गेंहू का उपार्जन किया गया है. इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी कमलेश तांडेकर ने बताया कि उपार्जित गेंहू में से 7875.9 टन गेंहू का परिवहन करके सुरक्षित भण्डारण कराया जा चुका है. अब तक किसानों को 23 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. शेष किसानों को तीन दिन में लंबित राशि का भुगतान किया जा रहा है. खरीदी केन्द्रों से उपार्जित गेंहू का लगातार परिवहन करके सुरक्षित भण्डारण कराया जा रहा है.

Next Post

दहशत: तेंदुपत्ता तोड़ने गए युवक पर बाघ का हमला, मौत 

Fri May 16 , 2025
बालाघाट।दक्षिण वन मंडल बालाघाट के वन परिक्षेत्र कटंगी अंतर्गत बसे ग्राम पंचायत जमुनिया के कछार में घटना स्थल कक्ष क्रमांक 476Aपांडरपानी बीट में तेंदूपत्ता तोड़ने गए एक युवक का बाघ ने आज शिकार कर लिया। इसके बाद से जंगल में बसे कछार में दहशत का माहौल है। ग्राम कछार निवासी […]

You May Like