दहशत: तेंदुपत्ता तोड़ने गए युवक पर बाघ का हमला, मौत 

बालाघाट।दक्षिण वन मंडल बालाघाट के वन परिक्षेत्र कटंगी अंतर्गत बसे ग्राम पंचायत जमुनिया के कछार में घटना स्थल कक्ष क्रमांक 476Aपांडरपानी बीट में तेंदूपत्ता तोड़ने गए एक युवक का बाघ ने आज शिकार कर लिया। इसके बाद से जंगल में बसे कछार में दहशत का माहौल है।

ग्राम कछार निवासी अनिल सिंह पिता अदन सिंह भलावे 34 वर्ष शुक्रवार को सुबह अपने गांव के लोगों के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गया था। इस दौरान सभी अलग-अलग तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे कि बाघ ने अनिल सिंह पर हमला कर दिया। इसके बाद कमर के नीचे वाला पूरा हिस्सा खा गया। घटना की सूचना वन विभाग को मिलने पर अमला तत्काल मौके पर पहुंचा। शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया गया।

बता दें, बाघ के हमले से वन परिक्षेत्र कटंगी में 16 मई को ये तीसरी घटना है। इसके पहले खैरलांजी में और कुड़वा में दो किसानों की मौत बाघ के हमले से हो चुकी है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में आठ से दस बाघ विचरण कर रहे हैं। साथ ही बाघ की दहशत से 13 गांवों में तेंदूपत्ता तुड़ाई बंद कर दी गई है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी बाबूलाल चढ़ार ने बताया शव बरामद कर लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में मृतक के परिजनों को आठ लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है। शासन से मिलने वाली 25 लाख रुपए के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा।

Next Post

फेसबुक और इंस्टा की सूचना पर पांच युवाओं को सुसाइड करने से बचाया

Fri May 16 , 2025
इंदौर. सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और इंस्टाग्राम से प्राप्त आपातकालीन आत्महत्या अलर्ट पर राज्य सायबर सेल, इंदौर ने बीते सप्ताह तुरंत कार्रवाई करते हुए पाँच अलग-अलग जिलों में आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवाओं की जान बचाई. सायबर सेल की तकनीकी दक्षता और स्थानीय पुलिस के समन्वय से यह सराहनीय […]

You May Like