महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने केन्द्र सरकार का पुतला फूंका

ग्वालियर। केन्द्र सरकार द्वारा 50 रूपये रसोई गैस और डीजल-पेट्रोल पर 2 रूपये बढ़ाए गए उत्पाद शुल्क के विरोध में कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार का आज इंदरगंज चौराहे पर पुतला फूंक कर विरोध जताया। महंगाई खत्म करो, सोनिया-राहुल जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। प्रदर्शन के दौरान हाथठेला पर एक मोटर सायकिल एवं गैस सिलेण्डर रखे हुये थे। सिलेण्डर पर लिखा हुआ था, मुझे भाजपा सरकार ने महंगा कर दिया यह बहनों के साथ घोर अन्याय है।

कांग्रेस विधायक डाॅ. सिकरवार के नेतृत्व में सुबह 10:30 बजे सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इंदरगंज चौराहा पर एकत्रित हुये और गैस सिलेण्डर के साथ चौराहे की दो परिक्रमा लगाई और भाजपा की केन्द्र सरकार के पुतले को आग के हवाले कर दिया।

इस मौके पर विधायक डाॅ. सिकरवार ने मीडिया से चर्चा करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव के समय महंगाई और बैरोजगारी को खत्म करने का वायदा किया था लेकिन मोदी सरकार दोनों मोर्चों पर विफल रही है और लगातार महंगाई बढाती जा रही है। उन्होंने मांग की कि बढाई गई कीमतों को केन्द्र सरकार वापस ले, अगर वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा।

पुतला दहन आंदोलन में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राम पाण्डे, एम.आई.सी सदस्य अवधेश कौरव, सेवादल जिलाध्यक्ष हरेन्द्र गुर्जर, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, सीमा समाधिया, ब्लाॅक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान, ब्लाॅक अध्यक्ष हितेन्द्र यादव, ब्लाॅक अध्यक्ष महादेव अपोरिया, ब्लाॅक अध्यक्ष अनूप शिवहरे, पार्षद केदार बरहादिया, पार्षद सुरेन्द्र साहू, बेताल सिंह, प्रमोद जैन, जसवंत शेजवार, रामकृष्ण बौहरे, आशा गौर, राकेश अग्रवाल, ब्रजेश शुक्ला, श्रीनिवास गुर्जर, राहुल गुर्जर, महेन्द्र शर्मा, कल्लू तोमर, संदीप यादव समेत कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Post

पति बोला, पत्नी ही रिश्ता तोडऩा चाहती है तो उसे इसके बदले हर्जाना देना होगा

Tue Apr 8 , 2025
ग्वालियर। पुलिस जनसुनवाई के दौरान एक अजीब मामला सामने आया। सुल्तान खान नामक एक युवक ने अपनी पत्नी से तलाक के बदले 10 लाख रुपये का मुआवजा मांगा। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ संबंध है और उसे जान से मारने की धमकी भी […]

You May Like