युवक ने खाया जहरीला पदार्थ

शाजापुर, 5 जनवरी. अरनियांकला निवासी एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसे उपचार के लिए एफआरवी द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार थाना अ. बड़ोदिया क्षेत्र के अरनियांकलां गांव में एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है. अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है. सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल 112 भोपाल में रात 04 जनवरी को प्राप्त हुई. इस पर तत्काल अ. बड़ोदिया थाना क्षेत्र में तैनात डायल 112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया. डायल 112 स्टाफ आरक्षक सुनील यादव पायलेट अकबर खान ने घटना स्थल पर पहुुंचकर बताया कि 35 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था. डायल 112 एफ आर व्ही द्वारा पीडि़त व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल शुजालपुर पहुंचाया गया जहां उसका उपचार किया गया.

Next Post

16 साल से फरार नायक को नासिक से पकड़ा

Sun Jan 5 , 2025
खंडवा। 16 साल पहले अपराध करके हरसूद से फरार हुए दयाराम पिता रामू नायक को पुलिस नासिक महाराष्ट्र से पकड़ लाई। उसे अदालत में पेश करने के बाद खंडवा जेल भेज दिया गया है। हरसूद के पाटाखाली का रहने वाला है। नासिक में फरारी के बाद काम धंधा करने लगा […]

You May Like