अगला खो खो विश्वकप बर्मिंघम में होगा : सुधांशु मित्तल

नयी दिल्ली, (वार्ता) भारतीय खो खो महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने सोमवार को कहा कि वर्ष 2027 में होने वाले अगले विश्वकप की मेजबानी इंग्लैंड का बर्मिंघम करेगा।

खो खो विश्व कप के पहले संस्करण के सफल समापन के बाद आज यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री मित्तल ने अगले खो-खो विश्वकप की मजबानी करने वाले शहर के नाम की घोषणा की।

श्री मित्तल ने कहा, “केकेडब्ल्यूसी 2025 एक बड़ी सफलता थी। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अगला खो-खो विश्व कप 2026-2027 में इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित किया जाएगा। हमें यह देखकर बहुत खुशी होगी कि दूसरा संस्करण पहले संस्करण से बड़ा होगा और सभी उम्मीदों को पार करेगा।”

उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय खो-खो महासंघ का अगला कांग्रेस सत्र भी 17 अप्रैल को होगा, जहां अगले चार वर्षों की रणनीति पर चर्चा की जाएगी और उसे औपचारिक रूप दिया जाएगा।”

इस अवसर पर भारतीय महिला और पुरुष टीमों के कप्तानों ने केकेएफआई अध्यक्ष और सचिव को ट्रॉफी सौंपते हुए जीत पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। दोनों टीमों के कोच सुमित भाटिया, डॉ. मुन्नी जून (महिला टीम) और अश्विनी शर्मा (पुरुष टीम) ने भी इस आयोजन के लिए महासंघ का आभार व्यक्त किया और खेल को वैश्विक पहचान दिलाने में मदद की।

इस समारोह में केकेएफआई के महासचिव एम.एस. त्यागी, अंतरराष्ट्रीय खो खो महासंघ के महासचिव रोहित हल्दानिया, ईज माई ट्रिप के वीरेंद्र कुमार, केकेडब्ल्यूसी के सीईओ मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा और दोनों विश्व कप विजेता कप्तान- प्रतीक वाइकर और प्रियंका इंगले शामिल हुए।

Next Post

सूरमा हॉकी क्लब ने श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स को 2-1 से हराया

Tue Jan 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email राउरकेला, (वार्ता) जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब ने पुरुष हीरो हॉकी इंडिया लीग 2024-25 में रोमांचक मुकाबले में श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स को 2-1 से हराया। आज यहां सोमवार को राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में आयोजित […]

You May Like