
नाबालिग समेत 2 युवकों की मौत
चालक समेत 2 लोग गंभीर घायल
भोपाल, 4 जनवरी. कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित एयरपोर्ट पर शुक्रवार देर रात एक मैजिक वाहन सड़क किनारे खड़े बोरवेल मशीन से जाकर टकरा गया. इस हादस में मैजिक सवार एक नाबालिग समेत 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के समय चारों लोग कैंटीन का कचरा फेंककर वापस हमीदिया अस्पताल लौट रहे थे. पुलिस ने बोरवेल मशीन जब्त कर ली है, जबकि चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार दाता कालोनी कोहेफिजा निवासी शैलू गुप्ता हमीदिया अस्पताल परिसर में कैंटीन चलाते हैं. उनके यहां सिंरोज विदिशा निवासी शेरजाराम यादव (30), ललितपुर उत्तर प्रदेश निवासी नमन कौशिक (15) और मन्नू रैकवार (22) निवासी झांसी उत्तर प्रदेश काम करते हैं. कैंटीन से निकलने वाला दिनभर का कचरा रोजाना संत आसाराम तिराहे के पास गड्ढे में फेंका जाता है. शुक्रवार रात शैलू गुप्ता अपने तीनों कर्मचारियों के साथ कचरा फेंकने के लिए निकले थे. कचरा फेंकने के बाद चारों लोग वापस हमीदिया अस्पताल लौट रहे थे. रात करीब सवा एक बजे वह एयरपोर्ट रोड स्थित स्पंदन अस्पताल के सामने पहुंचे, तभी सड़क किनारे खड़े बोरवेल मशीन वाले ट्रक में उनका मैजिक टकरा गया. इस हादसे में चोरों लोगों को गंभीर चोट आई थी. उन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद शेजराम यादव और नमन कौशिक को मृत घोषित कर दिया. कैंटीन संचालक शैलू गुप्ता और कर्मचारी मन्नू रैकवार का इलाज चल रहा है. बगैर संकेत के खड़ा था ट्रक पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि बोरवेल मशीन वाला ट्रक बगैर किसी संकेत के खड़ा हुआ था. रात के समय काफी अंधेरा और कोहरा होने के कारण मैजिक चालक को मशीन दिखाई नहीं दी, जिससे कारण वाहन सीधा जाकर भिड़ गया. बोरवेल में लोहे के पाइप और अन्य सामान लदा हुआ था, जिससे मैजिक में आगे बैठे चारों लोगों को गंभीर चोट आई थी. पुलिस ने बोरवेल मशीन जब्त कर ली है, जबकि चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
