महू में प्रेशर हॉर्न लगाने वाले बस चालकों पर कार्रवाई

इंदौर: सार्वजनिक यातायात को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से यातायात पुलिस इंदौर ग्रामीण महू द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी और एसडीओपी ललित सिकरवार के मार्गदर्शन में महू यातायात पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया.

इस अभियान के तहत उपनगरीय और अन्य बसों की सघन चेकिंग की गई.जिसके तहत 45 बसों की जांच की गई, जिनमें से कई में प्रेशर हॉर्न पाए गए. साथ ही बसों के बीमा, फिटनेस, परमिट और अन्य दस्तावेजों की भी जांच की गई. प्रेशर हॉर्न पाए जाने पर उन्हें मौके पर ही हटवा कर जप्त किया गया. दस्तावेजों में कमी और ध्वनि प्रदूषण नियमों के उल्लंघन के चलते 16 बसों पर चालान बनाए गए. अभियान के दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड साइलेंसर पाए जाने पर वाहन चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई और साइलेंसर को जप्त कर लिया गया.

Next Post

बोर्ड की द्वितीय परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी

Sat Jun 14 , 2025
भोपाल। मशिम द्वारा संचालित वर्ष 2025 की हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी द्वितीय परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी कर दिया गया है. शुक्रवार को बोर्ड के पीआरओ ने इस संबध में जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि परीक्षा के प्रवेश पत्र विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए हैं. परीक्षार्थी वेबसाईट से अपने […]

You May Like